


सिकन्दरपुर(बलिया)। सिकन्दरपुर के उपनिरीक्षक मेहरे आलम ने हमराहियों सहित क्षेत्र के रुद्रवार गांव में शनिवार की सुबह छापा मारा. पुलिस ने उमेशचंद्र राजभर पुत्र जयराम राजभर निवासी नरहनी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा और आबकारी अधिनियम के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा इन दिनों जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – पुलिस भी चुस्त आबकारी विभाग भी मुस्तैद, नहीं रुक रही अवैध शराब की बिक्री

- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें