शहर कोतवाली क्षेत्र के अमृत कुआं राजपुत नेवरी में एक मकान का पूरा परिवार 09 अक्टूबर को लखनऊ मांगलिक कार्यक्रम में गए थे, वापसी 17 अक्टूबर को सुबह अपने घर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा देख भौचक्के रह गए, जब परिवार घर में प्रवेश किया तो सभी कमरों के दरवाजे टूटे मिले.