बलिया। कैस्टर ब्रिज स्कूल, पिपरौली, बसंतपुर के परिसर में वार्षिकोत्सव का आयोजन शनिवार को अपरान्ह किया गया.
इस मौके पर केजी से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने व्यक्तिगत, सामूहिक, राष्ट्रभक्ति, समाज सेवा, देश प्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना सिसोदिया ने बताया है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के माननीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीके मिश्र, मुख्य अतिथि थे, जबकि अनीता मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं.