नगदी संकट से जूझ रही महिलाओं ने बैंक का ताला नहीं खोलने दिया

रेवती (बलिया)। भारतीय स्टेट बैंक की रेवती शाखा में सोमवार के दिन भी पैसा नहीं आने की वजह से ग्राहकों को नगद भुगतान नहीं हो सका. आक्रोशित ग्राहकों ने बैंक का ताला नहीं खुलने दिया. पैसा नहीं मिलने से क्षुब्ध ग्राहकों का कहना था कि जब पैसा आएगा तभी ताला खुलेगा. ग्राहकों का आरोप था कि बैंक खुलने पर बैंककर्मी अपने चहेतों को पैसा दे रहे हैं. बैंक कर्मियों ने ग्राहकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनके आक्रोश को देख बैंक कर्मी गेट पर पैसा नही है का नोटिस चस्पा कर, वहां से खिसक लिए.

उधर दर्जनों महिला ग्राहक थाने पहुंच गई तथा थानाध्यक्ष से पैसा निकलवाने का अनुरोध करने लगी. महिलाओं का कहना था कि हम रोज रोज बैंक की लाइन लगा रहें है, लेकिन हमें हमारा ही पैसा नहीं मिल रहा है. जबकि बीमारी से लेकर अन्य अति जरूरी कार्य है, वह बिना पैसे के कैसे पूरे किए जा सकते हैं? थानाध्यक्ष शशिमौलि पाण्डेय ने महिलाओं को किसी तरह समझा बुझाकर वापस किया. शाखा प्रबन्धक रमेश राय ने थानाध्यक्ष से ही बात कर बताया कि कल तक पैसा आएगा. अगर ग्राहक बैंक खोलने देते तो जो धन जमा होता वही बांटकर काम चलाया जाता.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE