बैरिया (बलिया)। भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोटवा (रानीगंज) के सामने बृहस्पतिवार को सुबह नगदी न मिलने से आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया है. नतीजतन बैरिया सुरेमनपुर मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है.
बताया जाता है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोटवा (रानीगंज) से धन निकासी के लिए आए ग्राहकों से शाखा प्रबंधक ने कहा कि धन नहीं है, आज धन निकासी नहीं होगी. इस बात से भन्नाए लोगों ने बैंक शाखा के सामने के बैरिया सुरेमनपुर मार्ग को जाम कर दिया. सुबह 10:30 बजे तक बैंक शाखा का फाटक नहीं खुला. खिड़की-जंगले के रास्ते गार्ड और कर्मचारी यही सूचना देते रहें कि आज धन निकासी नहीं होगी. धन मंगाया गया है, आते ही वितरण शुरू कर दिया जाएगा. बैंक का फाटक बंद होने से जमा करने वालों को भी दिक्कत हो रही है.
इसे भी पढ़ें – जब बैंक में ही धरने पर बैठ गए भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह