नगदी और सामान पर तो हाथ फेरा ही, खाता-बही भी उठा ले गए चोर

रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात चोरों ने दो अलग-अलग जगहों पर हाथ साफ़ किया किया. पकवाइनार के  त्रिपाठी मार्केट स्थित दयाराम यादव की किराना दुकान में छज्जा हटा कर दस हजार नगदी समेत लगभग बीस हजार रुपयों के समान पर हाथ साफ़ किया. वही खाता बही भी उठा ले गए, जिसमे ग्राहकों के लाखो रुपयों के बकाया हिसाब किताब थे. दूसरी घटना बालीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का दरवाजा तोड़ कर मिड-डे मिल के बर्तन एवं खाद्यान उठा ले गए. प्रधानाचार्य मीरा देवी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’