सपा उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्त व सुभासपा कार्यकर्ता पर मुकदमे दर्ज

रेवती/बलिया। नगर कोतवाली पुलिस ने बलिया नगर से सपा के घोषित प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्त व संतमणि के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 171एफ का अभियोग पंजीकृत किया है. उधर, भासपा कार्यकर्ता पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुदकमा दर्ज  किया गया है.

लक्ष्मण गुप्ता व अन्य पर अनुमति से ज्यादा वाहन, झंडा, बैण्ड बाजा का प्रयोग कर लोक सेवक प्रख्यापित आदेश का अवहेलना करने व चुनाव में असर डालने का आरोप है. गौरतलब हो कि बुधवार को सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्त का प्रथम आगमन टिकट मिलने के बाद हुआ था. रेलवे स्टेशन के सामने कार्यकर्ताओं के उमड़े सैलाब के बीच से पुलिस ने ढोल-नगाड़ा व अनुमति से अधिक झंडा-बैनर व खुली जिप्सी को भी कब्जे में ले लिया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

इस क्रम में पुलिस अधिकरी पूरे दल बल के  साथ सातों विधानसभा क्षेत्रों में लगातार चक्रमण कर रही है. इस दौरान शुक्रवार की दोपहर रेवती थाना क्षेत्र के पचरूखा चट्टी पर भासपा कार्यकर्ता गाड़ी चालक मुकेश कुमार राजभर पुत्र  शिवजी राजभर  निवासी चितबड़ागांव को पुलिस ने आचार  संहिता  का उल्लंघन करते हुए पाया. श्रातव्य है कि मुकेश अपनी बोलेरों गाड़ी संख्या यूपी 60-यू-5001 में गमछा रखकर लोगो में बांट रहे थे. भ्रमण कर  रहे सीओ बैरिया टीएन दूबे के निर्देश पर थानाध्यक्ष शशि मौलि पाण्डेय ने गाड़ी को सीज करते हुए मुकेश पर  रिपोर्ट दर्ज कर लिया.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’