दो बहनों से गांव के ही अधेड़ द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला, केस दर्ज

रेवती, बलिया. रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी और एक बालिका दो बहनों से गांव के ही अधेड़ द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता किशोरी ने स्थानीय थाने में एक व्यक्ति के विरूद्ध नामजद तहरीर दिया है।सू्त्रों की मानें तो पीड़ीता की तहरीर पर पुलिस ने कर्यावाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अपनी मां तथा बहन के साथ थाने पहुंची पीड़ीता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरे ही गांव का अधेड़ हम दोनों बहनों को बाइक से स्कूल छोड़ने जाता था।

 

इस बीच पहले तो वह सही तरीके हम दोनों बहनों को विद्यालय ले जाने का कार्य करता रहा।दो दिन पूर्व उक्त व्यक्ति हम दोनों बहनों को टाफी,चिप्स आदि देकर बहला-फुसलाकर गंदी हरकतें करने लगा।इस बात को पीड़ीता ने अपनी मां को बताया।तब पीड़ीता अपनी मां एवं बहन के साथ थाने पहुंचकर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध नामजद तहरीर दिया।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उक्त दोनों बहनों के पिता जीविकापार्जन के लिए चेन्नई में रहते है।यहां पीड़िता द्वय की माँ के अलावा एक 10 वर्षीय भाई रहता है।

इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ीता की तहरीर पर धारा 354(घ) आईपीसी तथा 7/8,9(एम) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर समुचित कार्यावाही की जा रही है।

(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE