विवाहिता के तहरीर पर पति व अन्य परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बांसडीह, बलिया. कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी विवाहिता की तहरीर पर पति व अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पकड़ी थाना क्षेत्र के जगदरा गांव निवासी इन्द्रदेव की पुत्री पुष्पा की शादी सुल्तानपुर गांव के टोलापुर निवासी संजय के साथ दूसरी शादी हैं.
पुष्पा ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही पति संजय व अन्य परिजन बाइक, सिकड़ी व पचास हजार नगद मांग कर रहे हैं. मांग पूरा नहीं करने पर हमेशा मारते पीटते हैं.
वे मुझे घर से बाहर निकाल देते हैं तथा कहते हैं कि मैं तुझे नहीं रखूंगा. संजय की पहली पत्नी से भी लड़का व लड़की हैं .वह भी मुझे मारते-पीटते हैं. कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुष्पा की तहरीर पर संजय,पलाजू देवी, कलावती आदि के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
-
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट