जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Kotwali-Ballia
जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शहर कोतवाल बोले जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

 

बलिया. जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले में शहर कोतावली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. शहर कोतवाल राजीव सिंह के मुताबिक जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

मामला फेफना थाना क्षेत्र के बघेजी गांव का है, बीते दिनों रजिस्ट्री आफिस से वादी प्रभाकर सिंह को जब जालसाजी का मामला पता चला तो उन्होंने शहर कोतवाली में तहरीर दी. जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने अनिल सिंह, मनोज सिंह, पूजा सिंह, स्वाती सिंह निवासीगण बघेजी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

बघेजी निवासी पीड़ित प्रभाकर सिंह पुत्र स्व. राजनाथ सिंह ने शहर कोतावली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मनोज सिंह पुत्र स्व. गुलाब सिंह के दादाजी से 1959 में मेरे पूर्वज कमला, चंद्रिका, रामव्यास द्वारा कबाला ​रजिस्ट्री कराई गई थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जिसके मुताबिक कमला आदि के वर्तमान पीढ़ी तेज बहादुर सिंह, जनार्दन सिंह, प्रभाकर सिंह, प्रभुनाथ सिंह आदि लोग वर्तमान में भी जमीन पर काबिज है.

लेकिन कूटरचित करके मनोज सिंह पुत्र स्व. गुलाब व अनिल सिंह पुत्र स्व. रामअवध सिंह अपनी बहू पूजा सिंह व भवह स्वाती सिंह के नाम से बीते 26 जून को उक्त जमीन के तीनों नंबर की रजिस्ट्री करा दी और इन सबके पीछे साजिशकर्ता का रोल अदा किया अनिल सिंह पुत्र रामअवध सिंह ने.

पीड़ित प्रभाकर सिंह के मुताबिक जब ग्रामीणों द्वारा मुझे इस बात की जानकारी मिली तो मैं भागे—भागे रजिस्ट्री आफिस गया, जहां से मझे पूरे मामले की जानकारी मिली। इसके बाद मेरे द्वारा शहर कोतवाली में तहरीर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने उपरोक्त चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE