9वीं क्लास की छात्रा की आपत्तिजनक फोटो बना कर फेसबुक पर अपलोड करने का मामला

नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा 9 वीं की छात्रा का आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में पुलिस ने आरोपित किशोर को थाने लाकर पूछताछ शुरू की है। आरोपी छात्र भी कक्षा 9 वीं का ही छात्र है। 4 दिन पहले दी गई शिकायत पर भी पुलिस ने अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है।

पीडिता के पिता का आरोप है कि आरोपी लड़के को उनकी बेटी की फोटो कहीं से मिल गई, उसने कंप्यूटर द्वारा एडिटिंग से आपत्तिजनक तस्वीर बना कर अपने व छात्रा के नाम से फेसबुक एकाउंट बना कर उस पर अपलोड कर दिया है। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ मिल कर ब्लैकमेल कर रहा है।

इस संदर्भ में नगरा थानाध्यक्ष डीके पाठक का कहना है कि आरोपित किशोर को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। छात्रा के परिजन आरोपित की मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए हैं, उसे लेने का प्रयास किया जा रहा है। प्रकरण की जांच की जा रही है। इसके बाद विधिक कार्यवाई की जाएगी।

 

वांटेड पशु तस्कर को नगरा पुलिस ने पकड़ा

 

नगरा पुलिस ने गोकशी एवं पशु तस्करी में वांछित, फरार चल रहे अभियुक्त राकेश कुमार निवासी शाहपुर टिटिहा थाना भीमपुरा को बुधवार को दोपहर में बाजार के हनुमान चौक से गिरफ्तार कर लिया।

 

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक को बाजार के हनुमान चौक पर दोपहर में वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने उसे पकड़ कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश कुमार निवासी शाहपुर टिटिहा थाना भीमपुरा बताया। पुलिस ने उसे तुरन्त गिरफ्तार कर लिया। 24 अप्रैल को थाना क्षेत्र के इंदासो मोड़ पर एक पिकप में 10 राशि गोवंश पकड़ा गया गया था जिसमें राकेश पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गया था। पुलिस गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम के अलावा जानलेवा हमले के मामले में ढूंढ़ रही थी।

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’