बलिया. फेसबुक पर लाइव आकर एक वर्ग विशेष पर गलत टिप्पणी करने के मामले में सीओ सदर के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
गौरतलब हो कि दो सप्ताह पूर्व लक्ष्मणपुर चट्टी पर मेडिकल की दुकान चलाने वाले शंकर सिंह पुत्र रामप्रवेश सिंह निवासी पिपरा कलां द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर एक वर्ग विशेष जाति को इंगित कर लाइव वीडियो में अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया. समाज में भय पैदा करने की कोशिश करते हुए वीडियो वायरल करने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़का खेत गांव निवासी राजेश यादव ने इसकी शिकायत सीओ सदर से की.
सीओ सदर ने साम्प्रदायिक सौहार्द माहौल ख़राब हो सकता है को ध्यान में रखते हुए हैं, शंकर सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश जारी किया.
नरहीं पुलिस ने शंकर सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. जबकि राजेश यादव का आरोप है कि जो अपराध शंकर सिंह ने किया है. उसके मुताबिक नरहीं पुलिस ने शंकर सिंह के खिलाफ कमजोर धाराएं लगाई हैं. आगे मामले को न्यायालय में भी ले जाया जाएगा.
(नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)