न्यायालय के आदेश पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

न्यायालय के आदेश पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद

बांसडीह, बलिया. संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में मुकदमे की पैरवी करने गयी महिला के साथ तहसील परिसर में प्रतिवादी द्वारा मारपीट के पांच माह पुराने मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

महिला अनिता देवी पत्नी सुरेश निवासी खरौनी ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था कि उनके चाचा राधकिशुन निवासी खरौनी के साथ जमीन को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. बीते 23 मार्च को वह बलिया कचहरी इसी मुकदमे की पैरवी में आई थी.

वहां से निकलकर जब वह तहसील में पहुचीं तो वहां पहले से मौजूद मेरे प्रतिवादी अशोक कुमार, विनोद कुमार निवासी खरौनी व कुछ अन्य लोगों द्वारा मुझे घेरकर मुकदमें की पैरवी छोड़ने के लिये धमकाने लगे और जान से मारने की धमकी दी.

मेरे विरोध करने पर इन लोगों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गयी. मामले में पुलिस से शिकायत की गयी लेकिन कोई कारवाई नही हुई. प्रकरण में महिला की शिकायत पर न्यायालय सीजेएम बलिया द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गये. जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’