विवाहिता की मौत के मामले में पति और सास-ससुर समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नगरा, बलिया. नगरा क्षेत्र के सोनापाली गांव में 3 जून को संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत के मामले में घटना के 34 दिन बाद पुलिस ने मृतका के पति, सास, ससुर सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

सोनापाली गांव में तीन जून को देर शाम विवाहिता चांदनी शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में मृतका के पिता छोटेलाल शर्मा ने पुत्री की हत्या की तहरीर दी थी लेकिन पुलिस पीएम रिपोर्ट आने की बात कहकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की. इसके बाद पीड़ित पिता ने पुलिस महानिदेशक लखनऊ, गृह सचिव पुलिस सहित आला अफसरों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई थी.

इसी बीच मृतका के छः वर्षीय पुत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें वह कहता है कि मेरे पापा और दो अन्य लोग  तरबूज में जहर मिलाकर मम्मी को खिला दिए और जब मम्मी छटपटाने लगी तो चारपाई के पट्टे से गला दबाकर मार दिए. इसके बाद भाग गए. मां की हत्या की बात बताते हुए पुत्र फफक फफक कर रोने लगता है.

 

इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से विवाहिता की हत्या की बात को पुरजोर तरीके से उठाया. चारो तरफ से घिरने के बाद पुलिस ने मृतका के पति,सास व ससुर सहित छः लोगो के खिलाफ हत्या, साजिश सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों की तलाश में जुट गई है.

 

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’