अध्यक्ष पद के 3 प्रत्याशियों समेत 3000 कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
बांसडीह, बलिया. नगर निकाय चुनाव में नामाँकन के दौरान सोमवार को भीड़ जुटाकर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चौकी प्रभारी पंकज सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नगर पंचायत के तीन अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों सहित उनके हजारों समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.
सोमवार को नामांकन के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह छोटू, भाजपा प्रत्याशी रेनु सिंह व सुभासपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्र मिंटू द्वारा बढ़ चढ़ कर एक दूसरे की प्रतिद्वंदिता में भीड़ एकत्र कर जुलूस के साथ नगर भ्रमण कर नामाँकन किये.
इन लोगो के द्वारा किसी प्रकार की अनुमति सक्षम अधिकारी से नही ली गई थी मामले में चौकी इंचार्ज बांसडीह पंकज सिंह द्वारा सभी प्रत्याशियों की वीडियोग्राफी करवाकर उनके खिलाफ तहरीर दी गयी.
जिसके बाद चौकी इंचार्ज की तहरीर पर तीनों प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन यातायात बाधित करने व धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रत्याशियों पर आरोप है कि उनके द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन न करते हुए मनमाने तरीके से जुलूस निकाला गया जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की है.
इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भाजपा कांग्रेस व सुभासपा तीनों प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके पहले भी अचार संहिता उल्लंघन मामले में दो प्रत्याशियों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.
बांसडीह से रवि शंकर पांडे के रिपोर्ट