फौजी पर उत्पीड़न के आरोप मामले में 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बेल्थरा रोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में एक फौजी से गैर संप्रदाय के लोगों द्वारा अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाकर उत्पीड़न करने व ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उभांव पुलिस द्वारा जवान की तहरीर पर गैर संप्रदाय की महिलाओं समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छान-बीन शुरू कर दी गई है.

एयरफोर्स में कार्यरत मोलनापुर गांव निवासी धर्मेंद्र राजभर ने उभांव पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गैर संप्रदाय के एक गिरोह द्वारा उस पर अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर पैसा वसूलने का कार्य किया जा रहा है.

तहरीर में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या करने तक की बात लिखी गई है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने उभांव पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. इस मामले पर उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र ने का कहना है कि फौजी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

(बेल्थरा रोड से संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’