

सुखपुरा(बलिया)। थानान्तर्गत सिकंदरपुर-बलिया मार्ग पर माया बाबा स्थान के समीप रविवार की देर रात मारुति एवं टेंपो की टक्कर में 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें सुखपुरा पुलिस ने इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजवाया. रात लगभग 10 बजे बलिया की तरफ से एक मारुति कार सुखपुरा की तरफ आ रही थी और सुखपुरा से बिना लाइट के एक टेंपो करनई जा रही थी. टैंपू में लाइट नहीं होने के कारण मारुति और टेंपो का आमने सामने टक्कर हो गयी. जिसमें टेंपो का ड्राइवर उतिम राजभर 50 और टेंपो में ही बैठा नंबर टेकर धरहरा निवासी भुवर बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची सुखपुरा पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस से बलिया भेजवा दिया. टैंपू और मारुति को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई.
