बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के स्थित तिराहे पर बियर के सेल्समैन संजय पांडेय (30) को पैसे मांगने को लेकर कार सवार तीन बदमाशो ने गोली मार दिया, और वहां से भाग निकले. गोली लगने से लहू-लुहान सेल्समैन को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होते ही अस्पताल पहुंची एसपी, एएसपी, शहर कोतवाल मामले की छानबीन मे जुटी हैं.
गोली से घायल सेल्समैन ने एसपी से बताया कि तीन-चार लोगों ने पहले से शराब पियें थे, और बियर मांग रहे थे. मैं उन लोगों से पैसे मांगने लगा, तभी उसमे से एक ने धमकी दे ते हुए गोली चला दिया, और सभी वहां से भाग निकले. भागते हुए कार का नम्बर नोट कर लिया हूँ . यह भी कहा कि देखने पर उन लोगों को पहचान लूंगा. एसपी ने तत्काल कार के नम्बर को सर्च कर पता लगाने का निर्देश दिया.