खड़ी कार में टकराई कार, चालक घायल
बलिया. गड़वार मार्ग पर इंदरपुर पोखरे के समीप सोमवार को खड़ी कार में नगरा के तरफ से आ रही एक कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी.
जिसमें कार सवार चालक उदभान सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी औंदी थाना फेफना गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछईपुर पहुंचाया गया जहां से जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची गड़वार पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में ले लिया.
इंदरपुर पोखरे के समीप सडक पर एक कार पहले से ही खडी थी. नगरा की तरफ से बलिया जा रही कार ने खडी कार में जबरदस्त टक्कर मार दिया. इससे कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गये.
टक्कर की आवाज सुनकर लोगों की काफी भीड इकट्ठी हो गई. लोगों ने घायल को तत्काल बछईपुर पीएचसी पहुंचाया जहां के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.