

बलात्कार व हत्या मामलों में सिर्फ फांसी की सजा की बुलंद की आवाज
नगरा(बलिया)। कश्मीर के कठुआ और उन्नाव में बलात्कार व हत्या के विरोध मे प्रधान प्रतिनिधि रिजवान एवं साहबान ग्रुप के एमडी इमरान अहमद के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम नगरा बाजार के जनता इंटर कालेज के प्रांगण से कैंडल मार्च निकाला गया. दर्जनों युवा एवं सम्भ्रांत लोग हाथों में कैंडल लेकर दुर्गा चौक पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. कैंडिल मार्च को संबोधित करते हुए एमडी इमरान ने कहा कि कश्मीर के कठुआ जिला में मासूम के साथ हुए गैंग रेप व हत्या से आज पूरा समाज सदमे में है, सोचने पर मजबूर है कि आज हम किस प्रकार के समाज का निर्माण कर रहे हैं. अफसोस तब हुआ जब इस समाज का पढ़ा लिखा और इंसाफ दिलाने वाला तबका बलात्कारियों के समर्थन में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. कहा कि कठुआ कांड के आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. एडवोकेट सफीक अहमद ने कहा कि देश निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए देश सड़क पर उतरा था, और मासूम को भी न्याय दिलाने के लिए हमारा सभ्य समाज जागरूक है. उन्होंने इस प्रकार के वहसी दरिंदो को फांसी की सजा देने की मांग की. कैंडिल मार्च में डॉ रमाशंकर भाई, उमेश पांडेय, संजय पासी, डॉ पीपी भारद्वाज, पिंकू गुप्ता, आफरीदी, शमीम अहमद सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.
