उम्मीदवारों के खर्च की हुई अंतिम जांच

बलिया। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के खर्च के लेखा-जोखा की तीसरी और अंतिम जांच शुक्रवार को कोषागार में हुई। लोकसभा क्षेत्र बलिया के व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार और लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के व्यय प्रेक्षक दीपन कर्माकर की मौजूदगी में यह जांच हुई। इस दौरान दोनों लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाली सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक भी मौजूद रहे। 

 मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि मिलान करने के बाद जिन प्रत्याशियों के खर्च में ज्यादा अंतर आएगा उनको नोटिस जारी करने की कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अमित राय व उनके सहयोगी मौजूद थे। उधर, लोकसभा क्षेत्र बलिया के व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार ने सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों को अंतिम समय में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कुछ प्रपत्र भी दिए और उस पर रिपोर्ट बनाते रहने को कहा। 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’