ट्यूबवेल पर बुला कर दोस्त ने दोस्त पर किया ब्लेड से प्रहार

दुबहर (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत दुबहर गांव के यादव डेरा निवासी एक युवक को उसके दोस्त ने ही शनिवार की देर रात ब्लेड से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची 100 नंबर डायल पुलिस एवं ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को बलिया जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार रिंकू यादव 23 वर्ष पुत्र रामबाबू यादव को उसके दोस्त प्रभुनाथ दुबे उर्फ टेंपो पुत्र राम विलास दुबे घर से बुलाकर अपने ट्यूबेल पर ले गया. जहां ट्यूबेल पर मोबाइल से फोटो खींचने के बहाना चारपाई पर लेटा कर ब्लड से ताबड़तोड़ तीन चार बार प्रहार किया. ब्लेड के प्रहार से टिंकू यादव के शरीर के अन्य भागों के अलावा गुप्तांग भी जख्मी हो गया. खून से लथपथ टिंकू चीखने चिल्लाने लगा. टिंकू की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर टिंकू को घर ले आए. घटना की सूचना पाकर पहुंची 100 नंबर की डायल एवं दुबहर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से टिंकू को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां टिंकू का इलाज जारी है. घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दुबहर थाने में दर्ज करा दी गई है. दुबहर एसएचओ सुरेश सिंह ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी अविलंब कर ली जाएगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’