बाघ जयंती पर जिला जेल में जुटने का आह्वान

रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के कोटवारी गांव स्थित शिवन भगत के पोखरा स्थित हनुमान मंदिर पर सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस चौकीदार संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शारदा पासवान ने कहा कि शहीद राज कुमार बाघ की जयन्ती 15 अक्टूबर को जिला जेल में मनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें – चौकीदारों को मिली सौगात, खाते में आने लगा वेतन

राज कुमार बाघ के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक साहसिक और निर्भीक चौकीदार थे. राज कुमार बाघ का जन्म दिन 15 अक्टूबर को तथा शहादत दिवस 23 मार्च को मनाया जाता है. 15 अक्टूबर को जिला जेल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायती राज मंत्री राम गोविन्द चौधरी मौजूद रहेंगे. समस्त चौकीदारों को आह्वान किया की उक्त तिथि को लाल पगड़ी के साथ जिला जेल में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनावे. इस मौके पर हरिन्द्र पासवान, तेज बहादुर यादव, सुखु पासवान, तेजनाथ पासवान, राज कुमार पासवान, रामजी राम, महेन्द्र राजभर, राम बहादुर यादव, सुनील पासवान, विश्वनाथ पासवान, चन्द्रमा राम, रामनरायन, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे. संचालन बब्बन पासवान ने किया.

इसे भी पढ़ें – 18 को मुलायम दरबार में फरियाद करेंगे चौकीदार

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’