बिल्थरारोड (बलिया)। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली जन्तर- मन्तर पर होने वाले 24 जुलाई को देशव्यापी धरना प्रदर्शन में सभी शिक्षक भाग लेंगे.
इसकी जानकारी देवेन्द्र पीजी कॉलेज बिल्थरारोड के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. शिवाकान्त मिश्र (संयुक्त मन्त्री ) ने बताया की इसके लिए शनिवार को बैठक कर रणनीति तय की गयी तथा पुरानी पेंशन बहाल करने, मानदेय शिक्षको को नियमित करने, एपीआई को समाप्त किया जाय, शिक्षको को शोध पर्यवेक्षक का अधिकार दिया जाय, डिग्री शिक्षकों का प्रोफ़ेसर पद नाम देने, सेवनिवृत की आयु 65 वर्ष करने व अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित विषयों को अनुदान पर लेने की मांग की गयी.