9 अगस्त क्रांति दिवस दिवस पर होने वाले धरना प्रदर्शन में भागीदारी का आह्वान

रसड़ा (बलिया)। डाक बंगला पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई. बैठक में जिला मुख्यालय पर 9 अगस्त को आयोजित देश बचाओ देश बनाओ रैली की सफलता की रणनीति तैयार की गई. वक्ताओं ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की नाकामियों पर जमकर हमला बोला.

सपा कार्यकर्ताओं से सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने का आह्वान किया गया. कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश एवं देश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. आज देश प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी लागू है. समाजवाद के बिना राष्ट्रवाद की कल्पना करना ही बेमानी है. अब समय आ गया है कि लोग राष्ट्रवाद की परिभाषा समझें. उन्होंने कहां की सपा ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है. किसान, शिक्षक, व्यापारी, मजदूर सभी वर्ग परेशान हैं. सपा जन समस्याओं के विरुद्ध अब जमकर संघर्ष करेगी.

उन्होंने 9 अगस्त क्रांति दिवस दिवस पर होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान किया. इस मौके पर पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर, कालिका यादव, जितेंद्र यादव, विजय शंकर ठाकुर, गुलजार अहमद, राम सिंगार यादव, वीरेंद्र यादव, बंधू गोड़, अल्ताफ अहमद, लल्लन यादव, जितेंद्र पासवान, चंद्रजीत यादव आदि ने विचार व्यक्त किए. अध्यक्षता विधानसभा इकाई अध्यक्ष विजय शंकर यादव तथा संचालन पुरुषोत्तम यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’