बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया वैभव कृष्ण के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना कोतवाली को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. थाना कोतवाली के चौकी चन्द्रशेखर नगर प्रभारी एसआई पंकज कुमार अम्बष्ट मय हमराही क्षेत्र में थे. उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्कार्पियों नम्बर जेएच 10 आर 9516 है, में कुछ लोग प्रतिबंधित अर्जिनिया लादकर शहर क्षेत्र में आ रहे हैं.
इस सूचना पर भरोसा करते हुए वे माल्देपुर मोड़ की तरफ जा रहे थे कि स्वाट टीम के कांस्टेबल शहजाद जमा खां, विजय तिवारी, अरुण यादव, अनूप सिंह व मनोज यादव चन्द्रशेखर नगर मोड़ पर मिले, जिनसे मकसद को अवगत कराकर साथ चलने को कहा गया. माल्देपुर मोड़ पर टीम पहुंची तो फेफना की तरफ से सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे चारों तरफ से घेरकर रोक लिया गया. एक व्यक्ति चालक की सीट पर व एक व्यक्ति बगल में बैठा हुआ मिला, जिनका नाम पता पूछा गया. चालक ने अपना नाम रंजय यादव पुत्र श्रीराम यादव साकिन एकवारी, बिसुकिया थाना फेफना बलिया बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम राजेन्द्र सिंह उर्फ मंटू सिंह पुत्र सुरेश बहादुर सिंह साकिन हवसापुर, ननौरा थाना फेफना बलिया बताया.
गाड़ी के अन्दर देखा गया तो बीच वाली सीट पर तथा पीछे कुल 17 पेटी प्रतिबंधित अर्जिनिया थी. कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की यह माल बेचने के लिए पप्पू सिंह पुत्र स्व0 छबिला, साकिन हरपुर, थाना कोतवाली बलिया को देने जा रहे हैं. राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ माल उसके घर पर रखा गया है. राजेन्द्र सिंह को साथ लेकर उसके घर पर रखा 44 पेटी प्रतिबंधित अर्जिनिया बरामद किया गया. कुल 61 पेटी में कुल 7320 शीशी कीमत करीब 05.30 लाख रुपये की बरामद की गई. इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है.