जेसीबी लगा कर प्रधान ने खुदवाई सड़क, खड़ी हो गई और भी समस्या

सहतवार(बलिया)। सहतवार- रेवती मार्ग (लक्ष्मीजी के मन्दिर) से स्टैण्ट बैक होते हुए नगर पंचायत सहतवार में जाने वाला मुख्य मार्ग नाली सफाई के नाम पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जेसीवी मशीन से रोड के दोनो तरफ गढ्ढा खुदवा दिये जाने से परेशान दुकानदारो ने एसडीएम बाँसडीह व मुख्यमन्त्री को प्रार्थना पत्र देकर तत्काल रोड से पानी निकासी की व्यवस्था व रोड के दोनो किनारे बने गढ्ढे से जल्द से जल्द निजात दिलाने की गुहार लगायी है.
दुकानदार बिजयकुमारगुप्त उर्फ बन्टी, आलोक रंजन सिह,रामाशंकर प्रसाद, जवाहरलाल गुप्ता, गामा प्रसाद,सुग्रीवव र्मा आदि दुकानदारो ने आरोप लगाया है कि 10 जुलाई को ग्राम सभा बलेऊर के प्रधान प्रतिनिधि बब्लूसिह राजनितिक द्वेषता वश बिना दुकानदारो को सूचना दिये रोड पर लगा पानी की निकासी की व्यवस्था करने के बजाय जेसीवी मशीन से रोड के दोनो तरफ नाली सफाई के नाम पर गहरा गढ्ढा खुदवा दिये है. जिससे स्ट्रीट लाईट बन्द हो गयी है. स्टेट बैक का लिंक फेल हो गया है. जिससे बैक मे कोई कार्य नही हो रहा है. गढ्ढे के चलते इस रोड से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. जिससे दुकानदारो के समक्ष भूखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’