आशीर्वाद व सहयोग देकर जिताएं, बैरिया मे विकास धरातल पर दिखेगा: पूनम सिंह

बैरिया (बलिया)। नगर पंचायत बैरिया के लिए निर्दल प्रत्याशी पूनम सिंह शुक्रवार को घर घर घूम कर अपने पक्ष में वोट मांगी. वहीं उनके पति हरि सिंह अपनेे समर्थकों के साथ बैरिया में जुलूस निकालकर अपने जनबल का एहसास कराये.

गांव में लोगों के घर जा-जा कर प्रत्याशी पूनम सिंह यह विश्वास दिलाते हुए लोगों से वोट मांगा कि उन्हें आशीर्वाद दें, बैरिया नगर पंचायत में विकास कागज पर नहीं, धरातल पर दिखेगा. बैरिया नगर पंचायत के निवासी ही यहां के विकास की रूपरेखा तय करेंगे. विकास में पिछड़े बैरिया को विकास की जरूरत है. पूनम सिंह ने खासकर महिलाओं से अपने पक्ष में समर्थन मांगा. उनके साथ काफी संख्या में महिलाएं लोगों के घर घूमी और महिलाओं ने पूनम सिंह को जिताने के लिए आश्वस्त किया और आशीर्वाद दिया.

उधर दूसरी तरफ हरि सिंह हजारों की संख्या में लोगों के साथ बैरिया नगर पंचायत मे जुलूस लेकर घूमे. इनके जुलूस में जनता जनार्दन की उपस्थिति उत्साहजनक रही. हरि सिंह ने कहा कि आप सब आशीर्वाद व सहयोग दें.बैरिया के विकास मे कोई कोर कसर नही छोडेंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’