सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के खरीद-दरौली घाट पर पीपा पुल बन जाने से आवागमन शुरू हो गया है. इससे इलाक़ाई लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है. पुल के चालू हो जाने से लोगों को जहां बिहार और यू.पी. की सीमा को बांटने वाली घाघरा नदी को आसानी से पार करने की सुविधा प्राप्त हो गई है, वहीं दोनों प्रान्तों के बीच व्यापारिक कार्य के बढ़ने की भी उम्मीद की जा रही है. दोनों घाटों के मध्य घाघरा नदी में बालू का टीला उभर आने से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी वह दो पाटों में बंटी हुई है. नदी के दक्षिणी पाट में 29 और उत्तरी पाट में 62 पीपे जोड़ कर पुल का निर्माण किया गया है. जबकि बीच नदी में उभरे बालू के टीला पर प्लेट बिछाए गए हैं. जिससे कि वाहनों और पैदल आवागमन करने वालों को किसी तरह की कठिनाई न हो.
पुल पर किसी हादसा से बचाव हेतु रेलिंग का निर्माण तेजी से जारी है. इस सम्बंध में ठेकेदार सुनील कुमार राय ने बताया कि शीघ्र ही पुल पर रेलिंग का निर्माण भी करा दिया जाएगा.