बक्सर। बिहार के बक्सर में सेंट्रल जेल से बीती रात पांच कैदियों के फरार होने से हड़कंप मच गया. भागने वाले कैदियों में आरा का रहने वाला सोनू पांडेय, उपेंद्र शाह, छपरा का देवधारी राय, मोतिहारी का प्रदीप सिंह और ब्रहमपुर का रहने वाला सोनू सिंह शामिल हैं. इस मामले में तीन वॉर्डन्स को सस्पेंड कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह तीन बजे के आसपास ये कैदी टॉइलट की खिड़की तोड़कर भाग निकले. राज्य के मुख्य गृह सचिव आमिर सुभानी ने डीआईजी जेल को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. फरार होने वाले कैदियों में से चार उम्रकैद की सजा काट रहे थे. सुबह से ही कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पूरे शहर में नाकेबंदी कर कैदियों की तलाश की जा रही है. कैदियों की फरारी को लेकर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश को भी अलर्ट कर दिया गया है.