बक्सर एसएफसी के एजीएम सुब्रत किशोर पांडेय लापता

छपरा। बक्सर में एसएफसी (बिहार स्टेट फ़ूड कारपोरेशन) के एजीएम और युवा लेखक सुब्रत किशोर पांडेय बक्सर से छपरा वाया बलिया जाने के क्रम में लापता बताए जा रहे हैं. छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार निवासी अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय के पुत्र है सुब्रत किशोर पांडेय. छपरा सिविल कोर्ट में अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया है कि इस मामले में बक्सर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
उन्होंने बताया कि सुब्रत किशोर 6 जुलाई को बक्सर से छपरा के लिए चले थे. इसकी जानकारी उन्होंने मोबाइल पर परिजनों को दी थी, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे. उनके नौ जुलाई तक घर नहीं पहुंचने पर पुलिस में शिकायत की गई. संतोष पांडेय ने बताया है कि जब सुब्रत बक्सर से चले थे तो, उनके पास दो मोबाइल और 10 हजार रुपये भी थे. सुब्रत ने बताया था कि वे बक्सर से सड़क मार्ग से बलिया जाएंगे. वहां से ट्रेन से छपरा आएंगे. उनके दोनों मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं.

Buxar (Bihar) SFC’s AGM Subrata Kishore Pandey missing, Chapra, Ballia

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE