रसड़ा (बलिया)। श्रीनाथ बाबा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में शुक्रवार की दोपहर हौसला बुलंद बदमाश ने एक महिला से रुपये छिनने का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर बदमाश पैसा फेंक कर भाग खड़ा हुआ.
कोतवाली क्षेत्र के सँवरा निवासी मन्नी देवी पत्नी लल्लन राम अपने बेटे की फीस जमा करने के लिये पैसा निकालने पंजाब नेशनल बैंक में पहुंची थी. बैंक के काउंटर से पन्द्रह हजार रुपये निकाल कर वह चली तो एक युवक हाथ से पैसा छीन कर भागने लगा. शोरगुल मचाने और वहां मौजूद लोगों की सतर्कता भांप युवक बैंक के गेट पर पैसा फेंक कर भाग निकला.