व्यवसायी का 13 वर्षीय बेटा लापता, नगर में दहशत का महौल

सिकंदरपुर, बलिया. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के व्यवसायी कैलाश चंद प्रसाद ‘बड़े बाबू सराफ’ का 13 वर्षीय पुत्र कृष्णा सोनी गुरुवार की शाम से ही लापता है. इससे न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि नगर में दहशत का महौल है. कृष्णा की तलाश में जुटे परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के अनुसार मिल्की मुहल्ला सिकंदरपुर निवासी कैलाश चंद प्रसाद ‘बड़े बाबू सराफ’ का पुत्र कृष्णा सोनी गुरुवार की शाम को दुकान बंद करने के बाद चॉबी रखने के लिया गया. चॉबी रखने के बाद वह घर से बाहर निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों की चिन्ता बढ़ी और उसकी खोजबीन शुरू की. काफी प्रयास के बाद भी कृष्णा का कही पता नहीं चला. परेशान परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया. चौकी इंचार्ज कृष्ण मुरारी मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’