गायब व्यापारी संतोष केसरी के परिजनों से मिले व्यापारी नेता अरविंद गांधी

बलिया . भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी ने 4 अप्रैल को तगादा के लिए निकले गायब व्यापारी संतोष केसरी के पिता लक्ष्मण केसरी से गुरुद्वारा रोड स्थित दुकान पर मिल कर मामले की पूरी जानकारी ली. उसके बाद मोबाइल से श्री गांधी ने बलिया कोतवाल से बात कर मामले का शीघ्र पर्दाफाश करने बात भी कही. इस पर कोतवाल ने शीघ्र कार्रवाई तथा पर्दाफाश का आश्वासन दिया. इस मामले में गुमशुदगी का रिपोर्ट पुलिस के द्वारा दर्ज कर लिया गया है.

 

अरविंद गांधी के साथ प्रमुख पदाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री विनोद वर्मा, जिला मंत्री मनीष गुप्ता, पप्पू केसरी, सुनील केसरी, बिरजू केसरी, अनिल रौनियार, राम कुमार गुप्ता, मनीष केसरी आदि बहुत सारे व्यापारी एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’