


सिकंदरपुर (बलिया)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बलिया की एक बैठक बस स्टेशन चौराहा के समीप हुई. इसमें ताजिया जुलूस के दौरान हुई घटना पर दु:ख व चिंता व्यक्त किया गया, साथ ही नगर में शीघ्र शांति बहाली की कामना की गई. जिलाध्यक्ष प्रयाग चौहान ने कहा कि दो वर्गों के बीच हुई घटना ने सिकंदरपुर के गंगा जमुनी तहजीब पर कालिख पोत दिया. यह कालीख तभी मीटेगी जब सभी लोग माहौल को शांत बनाने में सहयोग करेंगे. साथ ही दोनों पक्ष संकल्प लेंगे कि भविष्य में इस प्रकार की घटना को मिल-जुलकर इमानदारी से रोका जाएगा. उन्होंने लोगों से अमन चैन की बहाली हेतु प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग की अपील किया है. लाल बच्चन शर्मा, अवधेश सिंह, अमित गुप्ता, गौरी शंकर वर्मा, डब्लू गुप्ता आदि मौजूद थे.
