सिकंदरपुर (बलिया)। बस स्टेशन से डाक बंगला तक जाने वाला खस्ताहाल नहर मार्ग बारिश के चलते कीचड़ युक्त हो गया है. जिससे उस पर आवागमन ठप पड़ जाने से लोगों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है. मार्ग पर कीचड़ भर जाने से लोगों को दोगुना दूरी तय करके डाक बंगला की तरफ जाना पड़ रहा है.
हालात यह है कि कोई बाइक व साइकिल सवार इस मार्ग से गुजरने की हिम्मत भी करता है तो वह निश्चित ही कहीं ना कहीं कीचड़ में गिर पड़ता है.नगर मार्ग से बस स्टेशन को जोड़ने के साथ ही डाक बंगला, मिडिल स्कूल व थाना की तरफ जाने वाले लोगों के लिए यह सबसे नजदीकी रास्ता करीब एक किलोमीटर लंबा है. जिस पर प्रोफेसर कॉलोनी सहित चार विद्यालय व एक चिकित्सालय भी स्थित है.
कीचड़ के कारण स्कूली बच्चों, प्रोफेसर कॉलोनी व चकखान के लोग तथा इलाज हेतु चिकित्सालय पर आने वाले मरीजों को आवागमन की कठिनाई झेलनी पड़ रही है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रहा है. वे रोजाना विद्यालय आते जाते समय कीचड़ में गिर जाते हैं. जिससे कपड़ा खराब हो जाने के कारण में स्कूल की बजाए वापस घर जाना पड़ता है.