चांददियर में बनेगा बस डिपो

Bus depot will be built in Chanddiyar
चांददियर में बनेगा बस डिपो
परिवहन मंत्री ने किया प्रयास तेज

बैरिया (बलिया) . प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा मांझी घाट पर एनएच 31 के किनारे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन का बस डिपो बनाने के लिए तहसील प्रशासन से 10 एकड़ जमीन की मांग विगत दिनों की गई थी.

तत्कालीन एसडीएम आत्रेय मिश्र द्वारा चाँददीयर मौजा में एनएच 31 के किनारे बस डिपो बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर जिलाधिकारी के माध्यम से संबंधित विभाग को भेज दिया था.

अब देखना है कितने दिनों में परिवहन मंत्री मांझी घाट के पास बस डिपो बनाने के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ कराते है.

  • बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’