बेंगलुरु से बलिया आ रही बस छत्तीसगढ़ में पलटी

breaking news road accident

नई दिल्ली। बलिया जिले के प्रवासी मजदूरों और कामगारों को बेंगलुरु से बलिया ले जा रही बस के छत्तीसगढ़ के धमतरी (रायपुर) में पलट जाने से उसमें सवार करीब दर्जन भर लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने मीडिया को बताया है कि सभी मजदूर बेंगलुरु की एक कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड और अन्य कार्य करते हैं. दस बच्चों समेत 25 लोग गुरुवार को बेंगलुरु से बस क्रमांक केए-20 सी-4097 से बलिया के लिए रवाना हुए थे. शुक्रवार को शहर से करीब 10 किमी दूर एनएच-30 पर संबलपुर क्रॉसिंग के पास बस को किनारे करते समय चालक को झपकी आ गई और वह पलट गई. बस की गति कम होने और घटनास्थल की मिट्टी गीली होने के कारण सवारों को ज्यादा चोटें नहीं आईं. संजीवनी 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. टंडन ने बताया कि बस चालक के पास उत्तर प्रदेश जाने का परमिट है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’