बस और ट्रक की टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल

बांसडीह, बलिया. मनियर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के जानपुर गांव के सामने रविवार की सुबह कोहरे के कारण बस व ट्रक की टक्कर हो गई। आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गये। मौके पर पंहुचे ग्रामीण व पुलिस ने घायलों को बस निकालकर बांसडीह पीएचसी भेजा, जहां से सभी घायलो को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबित रेवती से सुबह पांच बजे बांसडीह होते हुए गोरखपुर जा रही बस की हालपुर व नारायणपुर गांव के बीच जानपुर के पास मनियर की ओर से आ रहे ट्रक टक्कर हो गयी। आमने सामने टक्कर होने से बस का ड्राइबर घायल होकर बस में ही बुरी तरह फंस गया। घटना में बस की कई सवारियां भी घायल हो गयी।

सूचना पर पंहुचे कोतवाल राजेश सिंह पुलिस दल के साथ पहुंचे और ग्रामीणो के सहयोग से घायलो को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना में बस के ड्राइवर सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव निवासी 40 वर्षीय अरूण सिंह, सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी 18 वर्षीय पूजा, व रजौली गांव निवासी 50 वर्षीय राजनारायन व रेवती नगर निवासी 35 वर्षीय छट्ठू गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने दुर्घटना कें बाद बस व ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’