लखनऊ। उत्तरप्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के साढ़े चार बजे बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. इसमें 30 यात्रियों की मौत हो गई. 20 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा आगरा से 9 किमी दूर एत्मादपुर कस्बे के पास हुआ. मारे गए लोगों में 27 पुरुष और 2 लड़कियां शामिल हैं. हादसे से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर 0562-2260001 पर संपर्क किया जा सकता है.
Agra Yamuna Expressway accident: CM orders enquiry by a committee consisting of Transport Commissioner, Divisional Commisioner & IG Agra to investigate the incident in 24 hours&give report on the cause of incident & also report on long term recommendations to avoid such accidents https://t.co/jh2iIKERWF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2019
एसएसपी (आगरा) बबलू कुमार ने बताया कि यूपी रोडवेज की “जनरथ सेवा” बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. क्रेन की मदद से बस को नाले से निकाला और 30 लोगों के शव बरामद हुए. वहीं, डीएम आगरा एनजी रवि कुमार ने बस के तेज रफ्तार में होने और ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसे की आशंका जताई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है. वहीं, रोडवेज ने मृतकों के परिजन को 5 लाख रु. की सहायता देने की बात कही है.
इनकी हुई मौत
घायलों की सूची
UP CM Yogi Adityanath has taken cognizance of the accident of Awadh Depot Bus of UP Roadways in Agra on the Yamuna Expressway. He has expressed his grief and condolences at the death of the passengers and directed DM SSP to provide all possible medical attention to the injured. pic.twitter.com/dqjsxGxam4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2019