नवाज शरीफ का पुतला फूंका, जमकर नारेबाजी

बलिया। दुबहर यादव डेरा के राजकुमार यादव के कश्मीर के उरी सेक्टर में शहीद होने पर ग्रामीणों ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें – पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार

बुधवार को पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूंका गया. डिग्री कॉलेज के छात्र नेता अंकित सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने एनएच पर जमकर नारेबाजी की तथा गांव के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की मांग की. समाजसेवी धनु पांडेय ने कहा कि सरकार को शहीद लांसनायक आरके यादव का स्मारक बनवाना चाहिए. पुतला दहन करने वालों में धनु पांडेय के अलावे विकेश यादव, पंकज यादव, छोटू सिंह, श्रीनिवास यादव, अशोक यादव, माझील पांडेय, अभय सिंह, पिंटू सिंह, मिंटू यादव, राजेश सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें – बैरिया के युवा बोले- अब जुमलेबाजी नहीं, सीधे कार्रवाई हो

उधर, कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकी हमले में मारे गए लांसनायक राजेश यादव समेत सभी शहीदों की आत्मिक शांति के लिए बुधवार को वाईबीएन पब्लिक स्कूल, दोपही, अगरौली की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा में दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया गया. कैंडिल मार्च भी निकाला गया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने नारेबाजी की, मगर अपने आंसू नहीं रोक पाए. इस अवसर पर मुहम्मद साद्दाब, राखी, रचना, पूनम आदि ने अपनी बात कही.

इसे भी पढ़ें – बैरिया के ग्राम प्रधानों ने बैंक में किया हंगामा

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’