बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के नेकाराय के टोला गांव में शुक्रवार की शाम हाई वोल्टेज तार में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी लगी आग में छ: टीन शेड व एक गुमटी सहित हजारों रुपये के सामान जलकर राख हो गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर ग्रामीणों ने किसी तरह काबू पाया.
क्षेत्र के नेकाराय के टोला निवासी अनग्रहीत गुप्ता के टीन शेड में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. टीन शेड में रखे दैनिक उपभोग के सामानों सहित हजारों रुपये नकदी, आभूषण, जरूरी कागजात आदि जल गए. आग ने बगल के भीम गुप्ता व अर्जुन के टीनशेड को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना से तीन परिवार के सदस्य खुले आसमान के नीचे आ गए. तहसीलदार बैरिया गुलाब चन्द्रा ने क्षेत्रीय लेखपाल के साथ मौके का जायजा लिया.