सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के रूद्रवार गांव में सोमवार की शाम शॉर्ट सर्किट से लगी आग से रिहाईसी झोपड़ी तथा उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. गांव के चंद्रदेव मास्टर का परिवार झोपड़ी बनाकर रहता है. शाम को 5:00 बजे लाइट आने से उनके झोपड़ी में लगे बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने लगा. जिससे पूरी झोपड़ी में आग लग गई. अभी लोग कुछ समझ पाते कि झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी. जिसमें रखा कपड़ा, चौकी एक साईकिल, अनाज आदि जलकर राख हो गया.