कैंडिल जला कर अमर शहीदों को किया नमन

बैरिया (बलिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैरिया के सदस्य शनिवार को देर शाम कैंडिल मार्च करते हुये शहीद स्मारक तक पहुंचे. वहां स्मारक पर कैंडिल जला कर स्मारक को रौशन कर जम्मू-काश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा मारे गये बलिया के अमर शहीदों को नमन किया.

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता आशुतोष सिंह अंकित, सहसयोजक द्वारा किया गया. जिसका संचालन अविनाश सिंह ने किया इसमें   उपस्थित मनमोहन तिवारी, अंजनी यादव  अभिषेक, सुजीत,  राकेश, रोहित, विपुल, सोहन, मनी, आदि सदस्य  उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’