सबकुछ जलने के बाद पहुँचा फायर ब्रिगेड
दुबहड़(बलिया)। शिवरामपुर ढाले पर शनिवार की दोपहर 12 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में एक हवा भरने वाली दुकान में आग लग गई. जिसमें रखा टंकी, जरनेटर तथा एक दर्जन से अधिक टायर जलकर राख हो गया. ज्ञात हो कि शिवरामपुर ढाले पर असगर अली की पिछले कई वर्षों से टायर में हवा भरने की दुकान है.
शनिवार के दिन अचानक उनके झोपड़ी में आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया. इससे बगल में पुनीता देवी के घर में भी रखा सारा सामान जल गया. ग्रामीणों के तत्काल फायर बिग्रेड की सूचना देने के बाद भी जब एक घंटे बाद फायर बिग्रेड पहुंचा तो तब तक सारा सामान जल चुका था. लोगों के अंदर फायर बिग्रेड को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त रहा. लोगों का कहना था कि जब जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी में फायर बिग्रेड को आने में एक घंटा लग जाएगा, तो जिला मुख्यालय से अधिक दूरी पर होने वाली घटनाओं में क्या स्थिति बनेगी. लोगों ने प्रत्येक थाना मुख्यालय पर एक एक फायर बिग्रेड की गाड़ियां तैनात करने की मांग की. वही रामपुर टिटिहि गांव में बीते शुक्रवार के दिन तारा मुन्नी देवी के एक बीघे के खेत में बिजली के पोल से किसी पक्षी के जलकर गिरने के कारण गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी.