बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के बंकवा गांव में बुधवार की सुबह खाना बनाते समय आग लगने से एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गयी. गांव के शिवमंदिर के पास राजभर बस्ती में रामविलास राजभर के परिवार की महिलायें खाना बना रही थी. इस दौरान ही चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर पंहुचे ग्रामीणो व फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग से सभी परिवारो का कपड़ा, बरतन, अनाज आदि सामान जलकर राख हो गये. आग से रामविलास राजभर, गरीबा राजभर, अमावस राजभर, शुक्ला राजभर आदि कई अन्य परिवारो का सामान जलकर राख हो गया हैं.