आग से धान के 150 बोझ जल कर खाक

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के रुद्रवार गांव में मड़ाई हेतु खलिहान में रखे गए धान के बोझों में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आकर करीब डेढ़ सौ धान के बोझ जलकर नष्ट हो गए. पीड़ित ने इस संबंध में एक महिला के खिलाफ पुलिस में नामजद तहरीर दे दिया है. गांव के राजेंद्र गोंड़ अपने डेरा के पास के बाग में मड़ाई हेतु 150 बोझ धान रखे थे. दोपहर में अचानक बोझ से आग की लपटें और धुआं उठने लगी. जिसे देख गांव वाले लाठी डंडा व पानी लेकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. मौके पर पहुंच लोगों ने पानी डाल व डंडा से पीट-पीटकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया. लोगों ने तत्परता से आग पर काबू नहीं पाया होता तो धान के बोझ जल गए होते.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’