बैरिया (बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नाकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्ट पुरी के छात्र नेताओं ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर हुई गोली काण्ड के विरोध में शुक्रवार को बैरिया तिराहे पर वहां के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.
कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने किसानों पर गोली चलवा कर हत्या करवा दिया. केन्द्र की सरकार किसान विरोधी है. क्योंकि किसान हर तरफ परेशान है. उनके कर्ज माफी की नौटंकी की जा रही है. बडे बडे उद्योगपतियों को सुविधा सहूलियत और छोटे, मध्यम किसानों को अच्छे दिन और सुविधा देने की जुबानी बात कही जा रही है.
छात्र नेताओ ने प्रदेश व देश की सरकार को किसान व गरीब विरोधी तथा उद्योगपतियों की गोद मे बैठी सरकार की संज्ञा दी. प्रदेश मे भाजपा सरकार के गठन के बाद बैरिया मे पहली बार सरकार के विरोध में छात्र उतरे थे. जो तरह तरह के आरोप लगा रहे थे. पुतला दहन के मौके पर रवि यादव, सोनू वर्मा, अंशुमान सिंह, करन सिंह, विकास पांडेय, राहुल सिंह, उपेन्द्र, अनुज यादव, सोनू गुप्ता, रजनीश मिश्र, आदर्श प्रताप सिंह,राहुल यादव आदि उपस्थित रहे.