चोरों ने रात में घर से जेवरात व नकदी उड़ाई
बांसडीह (बलिया). कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा गांव में चोरों ने मंगलवार की रात एक मकान की दीवार फांद कर आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सुबह उठने पर घरवालों को घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच कर छानबीन शुरू कर दी.
खबर है कि पिण्डहरा गांव के श्यामनारायण यादव के घर के लोग रात को भोजन कर अपने कमरों में सो रहे थे. गृहस्वामी मकान से कुछ दूरी पर अपने दरवाजे के पास प्रसव पीड़ा में बैठी अपनी गाय की देखरेख में जुटे थे.
इसी दौरान मकान के बायीं तरफ की दीवाल फांद कर अंदर घुसे चोरों ने जिस घर मे महिलाएं सो रही थी उस घर को बाहर से बंद कर दिया. बड़े बक्से को खोलकर लाखो के आभूषण सहित नकदी लेकर चले गए.
श्यामनारायण ने बताया कि चोरों ने पास के कमरे में घुसकर बक्सों आदि को तोड़कर उसमें से 1 लाख रुपये नकद व झुमका, मांगटीका, कनफूल, व कुछ चांदी के आभूषण लेकर चले गए.
-
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/