बांसडीह (बलिया)। स्टेट बैंक के रिटायर अधिकारी सुरेश पांडेय के मकान का जंगला काटकर सोमवार की रात चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला. बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने कमरों में सोए लोगों को अंदर ही बंद कर दिया था. मालूम हो कि स्थानीय कस्बे से सटे सुखपुरा मार्ग पर सभापित पांडेय के ज्येष्ठ पुत्र सुरेश पांडेय का मकान है. घर में चूंकि लड़के की शादी की तैयारी चल रही है. इसलिए घर में खरीदारी का दौर चल रहा है. चोर गहने इत्यादि भी बटोर ले गए.